रुडकी, सितम्बर 23 -- नगर निगम रुड़की में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 300 से अधिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही स्वास्थ्य किट भी कर्मचारियों को प्रदान की गई। नगर निगम रुड़की की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है। इसी के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को दूसरे और अंतिम दिन नगर निगम सभागार में आयोजित शिविर में 300 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कर्मचारियों के खून की जांच की गई। बीपी आदि की जांच हुई। साथ ही जरूरी दवाएं भी दी गई। कर्मचारियों को इस दौरान स्वास्थ्य किट भी दी गई। इस मौके पर नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, वरिष्ठ कर निर्धारण व राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधि...