फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए फरीदाबाद नगर निगम अब होमगार्ड की जवानों का सहारा लेगा। जवान बाजार में घुमते नजर आएंगे और वह अतिक्रमण करने वालों की फोटोग्राफी करके निगम के तोड़फोड़ दस्ते को भेजेंगे। इसके बाद दस्ता या तो बाजार में पहुंचकर अतिक्रमण हटाएगा या फिर अतिक्रमण करने वाले का चालान करेगा। जिसकी रकम उसके गृह कर में जोड़ दी जाएगी। जुर्माना की रकम 1 लाख होने के बाद आगामी कार्रवाई कानूनी की जाएगी। बता दे कि मंगलवार को निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन किन्ही कारणों से कार्रवाई की गई। मंगलवार को फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई लेकिन होमगार्ड के 20 जवान अवश्य ही नगर निगम कार्यालय पहुंच गए। निगम अधिकारियों का दावा है...