मेरठ, सितम्बर 13 -- मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) अपनी आवासीय कॉलोनियों में स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को जल्द नगर निगम के हैंडओवर कर सकता है। नगर निगम एक माह के अंदर सभी एसटीपी का निरीक्षण करेगा। ओके की मुहर लगने के बाद इन्हें नगर निगम के हैंडओवर कर दिया जाएगा। मेडा की 129वीं बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त ने जल्द समाधान के निर्देश दिए हैं। एसटीपी नगर निगम के हैंडओवर हो गए तो हर साल मेडा को करीब 12 करोड़ रुपये की बचत होगी। मेडा ने अपनी सभी 13 आवासीय योजनाओं में 3 एमएलडी से 15 एमएलडी क्षमता के एसटीपी स्थापित कर रखे हैं। इन सभी एसटीपी को संचालित करने में मेडा को हर साल करीब 12 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। पिछले साल इन एसटीपी को नगर निगम के हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन महापौर ने निरीक्षण के बाद आपत्ति लगाते हुए इन्हें ...