फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर वासियों को बेहतर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रत्येक जाेन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालयों का निर्माण कराएगा, जिससे स्मार्ट सिटी को खुले में शौच मुक्त बनाने में सहायता मिलेगी। स्मार्ट सिटी में सार्वजनिक शौचालयों का काफी अभाव है। नगर निगम की ओर से करीब छह साल पहले करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए स्मार्ट शौचालय शोपीस बनकर रह गए हैं, जो अब खराब हो चुके हैं। ऐसे में बाजारों में आने जाने वाले लोग, मुख्य सड़कों से आवाजाह करने वाले लोगों को काफी समस्या होती है। कुछ लोग खुले में पेशाब करते नजर आते हैं। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से आधुनिक शौचालय बनाने की तैयारी की है। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि निगम प्रत्येक डिविजन जोन में आधुन...