प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज। नगर निगम में काम कर रहे हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन(सत्यापन) होगा। नगर निगम के 17 विभाग आउटसोर्स कर्मियों का पुलिस वैरिफिकेशन कराकर डूडा को रिपोर्ट भेजेंगे। नगर आयुक्त सीलम साई तेजा के आदेश पर डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव ने नगर निगम के सभी विभाग प्रमुखों को पुलिस वैरिफिकेशन के लिए पत्र भेजा है। पुलिस वैरिफिकेशन क्यों कराया जा रहा है, यह पत्र में नहीं लिखा है। चर्चा है कि पिछले महीने नगर निगम में एक करोड़ 44 लाख रुपये का गृहकर घोटाला सामने आने के बाद सभी आउटसोर्स कर्मचारियों के पुलिस वैरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया गया क्योंकि घोटाले के दोनों आरोपित आउटसोर्स कर्मचारी हैं। पत्र के अनुसार विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का पुलिस वैरिफिकेशन कराकर डूड...