कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर सरकार भवन में दो दिवसीय सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर स्वच्छता कर्मियों को ओपीडी से संबंधित रोगों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां दी गई। जिन मरीजों को अधिक चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता थी ।उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। शिविर आयोजन के दूसरे दिन भी नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर मेयर उषा देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार, डॉ. उर्मी पोद्दार और सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...