धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद नगर निगम के बस डिपो स्थित गोदाम से स्क्रैप चोरी की जांच के लिए नगर आयुक्त ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई। सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी। इस क्रम में बस डिपो में तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की गई। नगर निगम की टीम बरवाअड्डा थाने में जब्त स्क्रैप को देखा। मंगलवार को भी यह टीम जांच करेगी। जांच टीम में सहायक अभियंता उदय कच्छप, कनीय अभियंता विकास कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...