अलीगढ़, जून 1 -- अलीगढ़। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला घुड़ियाबाग में शनिवार की सुबह नगर निगम के सुपरवाईजर से बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूट ले गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इनवायरटेक कंपनी के सुपरवाईजर महेश चंद्र शनिवार की सुबह घुड़ियाबाग वसूली के लिए गए थे। तभी पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ गए। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने हाथ में लगे मोबाइल पर झपट़्ा मार दिया। लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...