मधुबनी, अगस्त 20 -- मधुबनी। नगर निगम कार्यालय के सभी काम अब पेपरलेस होगा। इस सिस्टम के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के सभी 45 पार्षदों को लैपटाप मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सशक्त स्थायी समिति और बोर्ड की बैठक में पहले ही इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। मंगलवार को निगम कार्यालय में मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षदों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई। मेयर ने कहा कि समय के बदलते परिवेश में पार्षदों को स्मार्ट कार्यप्रणाली अपनानी होगी। लैपटाप मिलने से पार्षदों को विभागीय दिशा-निर्देश, विकास योजनाओं और वार्ड संबंधी जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। आवेदन व सुझाव भेजने के लिए उन्हें बार-बार निगम कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। ईमेल के माध्यम से बैठक से जुड़ी जरूरी जानकार...