गोरखपुर, सितम्बर 28 -- दशहरा पर्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विजयादशमी शोभायात्रा के मद्देनज़र नगर निगम कमिश्नर गौरव सिंह सोगरवाल ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शोभायात्रा रूट पर साफ-सफाई, सजावट, लाइट व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दशहरा पर्व तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा। मानसरोवर रामलीला मैदान से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक निरीक्षण में नगर आयुक्त ने प्रमुख रूप से जुलूस मार्ग पर गड्ढों को भरने (पैच वर्क), दीवारों पर वॉल पेंटिंग, साफ-सफाई, पोस्टर-बैनर हटाने, फूलों व कपड़ों से सजावट, स्टैंडियों की व्यवस्था और नालियों पर स्लैब रखने जैसी तैयारियों को समय से पूरा करने को कहा है। बता दें कि इसके पहले बैठक कर नगर आयुक्त ने दश...