मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम प्रशासन की कथित उदासीनता और लापरवाही के खिलाफ आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी संघ नगर निगम इकाई ने अब आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। स्थानीय टाउन क्लब मैदान में आयोजित संघ की बैठक में 31 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के महामंत्री बबलू राम ने की। बैठक में निगम प्रशासन के खिलाफ तीखा आक्रोश देखने को मिला। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री बबलू राम ने कहा कि नगर निगम में कार्यरत करीब 400 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का नवंबर माह का वेतन अब तक भुगतान नहीं किया गया है, जबकि पूर्व के निर्णय के अनुसार, सात से दस दिसंबर के बीच वेतन मिल जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड के बावजूद सफाई कर्मी पूरी निष्ठा से शहर को साफ रखने में जुटे ...