पटना, अगस्त 19 -- नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी 11 सूत्री मांगों के लिए 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को बैठक की। महासंघ ने 10 वार्डों में बैठक कर सफाई मजदूरों, वाहन चालकों व पंप चालकों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। बैठक में संघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास, संयुक्त सचिव मिथिलेश भारती, अंचल अध्यक्ष राम एकबाल पासवान, वार्ड अध्यक्ष ज्ञानी राम, वार्ड अध्यक्ष महावीर पासवान, वार्ड अध्यक्ष बसी अहमद निरंजन कुमार,सुभाष यादव मुक्तिनाथ, राम प्रवेश यादव,रंजन कुमार,राम प्रीत कुमार आदि ने कहा कि जब तक मांगों कि पूर्ति नहीं होती है तब तक सफाई, पानी बंद रहेगा। हड़ताल के दौरान नगर निगम को होने वाली क्षति की सारी जवाबदेही राज्य सरकार व निगम प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...