देहरादून, जुलाई 11 -- स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ओएनजीसी और वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया। इसमें जरूरत का सामान उपलब्ध है। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन दिए जाते हैं और उनका मनोबल बढ़ता है। ओएनजीसी से अधिकारी अरुण सिंह ने कहा कि यह ओएनजीसी का कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का एक छोटा सा प्रयास है। नगर आयुक्त नमामी बंसल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकार डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, सहायक निदेशक वेस्ट वॉरियर्स संस्था नवीन सडाना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...