प्रयागराज, नवम्बर 18 -- मांगें नहीं माने जाने से नाराज सफाईकर्मियों ने मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों ने दोपहर दो बजे सभा की और उसके बाद जुलूस लेकर नगर आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंचे और समझौता लागू करने की मांग करने लगे। नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा के लखनऊ में होने की सूचना पर इलाहाबाद नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप ने फोन पर बात की। प्रदीप ने कहा कि नगर निगम ने यूनियन के साथ हुए समझौते को लागू नहीं किया। सफाईकर्मियों की अन्य मांगें भी नहीं मानी गईं। यूनियन अध्यक्ष ने नगर आयुक्त से कहा कि बुधवार से सफाईकर्मी हड़ताल करेंगे। नगर आयुक्त ने इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता के मद्देनजर हड़ताल का फैसला वापस लेने के लिए कहा तो यूनियन अध्यक्ष मान गए। वार्ता के बाद यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि नगर आयुक्त...