हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- - व्यापारियों बोले, कर संबंधी फैसले पर पुनर्विचार करे निगम हल्द्वानी, संवाददाता। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन की ओर से नगर निगम हल्द्वानी के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया गया। व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा संपत्ति कर लगाए जाने के निर्णय को पूरी तरह से अव्यावहारिक और व्यापारियों के हितों के प्रतिकूल बताया। मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में बैठक कर व्यापारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबार पिछले कई वर्षों से लगातार गिरावट झेल रहा है। कोरोना काल की आर्थिक मार ने पहले से ही कमजोर पड़े व्यापार को और अधिक संकट में डाल दिया है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में रोजगार घट रहा है और व्यापारियों की आय दिन-प्रतिदिन प्रभावित हो रही है। ऐसे में नगर निगम द्वारा जबरन संपत्ति कर थोपना व्यापारियों के लिए असहनीय बोझ साबित होगा। व्यापारी नेताओ...