छपरा, जुलाई 21 -- छपरा, एक संवाददाता। लाखों रुपए खर्च कर बनाये गए नगर निगम का शहीद पार्क में हमेशा ताला लटका रहता है। इस पार्क से किसी को फायदा नहीं है। खूबसूरत पार्क में रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं। हांलांकि पार्क की देखभाल करने के लिए माली के रूप में दैनिक मजदूर को रखा गया है लेकिन इस पार्क को सजाया और संवारा नहीं जा रहा है। तत्कालीन नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा इस पार्क को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन उनका तबादला यहां से हो गया। उसके बाद से इस पार्क की ओर नगर प्रशासन का ध्यान ही नहीं गया। खूबसूरत इस पार्क को नहीं खोले जाने से स्थानीय लोग परेशान हैं लेकिन ताला बंद रहने के कारण शहर के लोग इस पार्क का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। इस पार्क को अगर सही ढंग से विकसित किया जाए तो यह पार्क और सुंदर दिखेगा। कम जगह में इस पार्क को क...