फिरोजाबाद, जून 24 -- मंडलायुक्त आगरा मंगलवार को सुहागनगरी में नगर निगम द्वारा वार्डों में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके अलावा वह किसी भी मुख्य मार्ग अथवा अन्य सड़क निर्माण कार्य को भी देख सकते हैं। नगर आयुक्त ऋषिराज ने बताया कि कमिश्नर मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे शहर में पहुंचेंगे। शहर पहुंचते ही वह किसी भी वार्ड में नगर निगम द्वारा कराए गए विकास कार्यों को परखेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड निरीक्षण के अलावा वह किसी भी मुख्य मार्ग अथवा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके पश्चात वह अन्य स्थानों पर स्थिति का जायजा लेंगे बाद में वह एक होटल में अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर विचार विमर्श करेंगे। कमिश्नर के कार्यक्रम को लेकर नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के अलावा जलकल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो...