प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। अरैल स्थित बायो सीबीजी प्लांट में कूड़े से बनाए जाने वाले ईंधन का उपयोग नगर निगम के वाहनों में होगा। गीले कूड़े से बनने वाले ईंधन को लेकर नगर निगम और प्लांट का संचालन करने वाली एवर इनवायरो के बीच करार होने वाला है। शहर की एजेंसियों की तुलना में नगर निगम के वाहनों को प्लांट से सस्ता ईंधन मिलेगा। पहले चरण में उन वाहनों के लिए ईंधन लेने की तैयारी हो रही है, जो प्रतिदिन शहर से गीला कूड़ा लेकर प्लांट जाते हैं। धीरे-धीरे सीएनजी से चलने वाले नगर निगम के बाकी वाहनों को ईंधन भी प्लांट से दिया जाएगा। नगर निगम के वाहनों को ईंधन देने के लिए प्लांट में अलग व्यवस्था बनाई जाएगी। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने बताया कि पहले चरण में 200 कूड़ा वाहनों को ईंधन देने पर प्लांट के प्रबंधन से बात हुई है। प्लांट से ...