मधुबनी, अगस्त 30 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लगातार गंभीर सवाल उठता रहा है। वार्ड 31 में मो. माजिद के घर से मुर्तजा के घर होते हुए सूरज ठाकुर के घर तक नाला निर्माण कार्य जारी है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि निर्माण स्थल पर योजना संबंधी कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे न केवल पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं, बल्कि कार्य के मानक और स्वीकृत राशि को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। करीब ढाई माह पूर्व भी वार्ड 31 में सूरज ठाकुर के घर से काली मंदिर, कमला स्थान होते हुए महादेव मंदिर तक नाला निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी। 1200 फीट लंबी नाला का निर्माण होना था, लेकिन लगभग 80 फीट हिस्सा आज तक अधूरा पड़ा हुआ है। संवेदक द्वारा काम बीच में ही रोक दिए जाने के कारण स्थानीय लोगो...