आदित्यपुर, जून 28 -- ग़म्हरिया। आदित्यापुर वार्ड संख्या नौ के भूवा नायक मोहल्ला में पेयजल के लिए लोग तरस रहे है। ग्रामीणों ने शुद्ध पेयजल के लिए कई वर्षों से सरकार से गुहार लगाई, किंतु उक्त मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई। इस मामले को लेकर आजसू पार्टी की ओर से नगर निगम के प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर अविलंब पेयजलवकी व्यवस्था की मांग की है। आजसू पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश हांसदा ने बताया कि वहां चापाकल भी नहीं है। मोहल्ले के एक आध चापाकल ठीक से पानी नहीं दे पा रहा है। उन्होंने प्रशासक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी की समस्या के लिए डीप बोरिंग या चापाकल की व्यवस्था करने की मांग की है। इससे लोगों को पीने का पानी मिल सके। इस अवसर पर शत्रु धन सरदार, लखी राम नायक, सनातन नायक, उपेंद्र नायक, सहदेब नायक, धनीराम नायक आदि ...