हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। नगर निगम के वार्डों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की बायोमेट्रिक उपस्थित शुरू हो गई है। मंगलवार को मेयर गजराज बिष्ट ने वार्ड 7 में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज करवाई। मेयर ने बताया कि पार्षद और लोगों के माध्यम से पर्यावरण मित्रों के नियमित काम नही करने की शिकायत मिल रहीं हैं। जिससे कूड़े का निस्तारण होना मुश्किल बना रहता है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि इसके समाधान के लिए सभी साठ वार्डों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जा रहीं हैं। इसमें वार्ड में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज होगी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी नवीन तिवारी, पार्षद सचिन तिवारी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीतेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...