देहरादून, नवम्बर 10 -- देहरादून। नगर निगम एक बार फिर सफाई यूजर चार्ज कलेक्शन का काम महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपने जा रहा है। सोमवार को निगम में बैठक आयोजित की गई। इसमें कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि महिलाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। सफाई यूजर चार्ज की रसीद देना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...