देहरादून, सितम्बर 15 -- नगर निगम की ओर से सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत समस्त सौ वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत समस्त वार्डों में सफाई जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों का कूड़ा पृथक कर देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे सार्वजनिक स्थानों को कूड़ा मुक्त करवाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। जहां लोग प्रतिदिन घर का कूड़ा डंप कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के हेल्थ चेकअप के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने समस्त मुख्य सफाई निरीक्षकों, सुपरवाइजरों को निर्देश दिए हैं कि वह निर्धारित रूटों पर सफाई वाहन संचालित करवाना सुनिश्चित कर...