सहरसा, अगस्त 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। नगर निगम सहरसा की बुधवार को हुई बैठक में जनहित में कई निर्णय लिए गए। मेयर बेन प्रिया की अध्यक्षता में नगर निगम सहरसा की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर की बेहतरी, जनसुविधा और विकास से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर गहन चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।मेयर ने कहा कि नगर निगम सहरसा का यह प्रयास है कि सब मिलकर अपने शहर को स्वच्छ, सशक्त, संवेदनशील और आधुनिक बनाएं। बैठक में सबसे पहले नगर की साफ़-सफ़ाई व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। मेयर ने स्पष्ट रूप से कहा कि सिर्फ नगर आयुक्त के मेहनत करने से व्यवस्था मजबूत नहीं होगी। बल्कि पूरे नगर निगम की टीम को मिलकर ज़िम्मेदारी निभानी होगी। स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करें। चाहे इसके लिए जो भी कदम उठाने ...