काशीपुर, नवम्बर 6 -- काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के लोक सूचना अधिकारी को सूचना न देने और अपील का निस्तारण न करने पर राज्य सूचना आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार, काशीपुर निवासी अधिवक्ता अली अनवर ने 10 जनवरी 2025 को नगर निगम के लोक सूचना अधिकारी से दो बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। निर्धारित समयावधि बीत जाने के बावजूद सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद अली अनवर ने 3 मार्च को प्रथम अपील दाखिल की, लेकिन उसका भी कोई निस्तारण नहीं हुआ। इस पर उन्होंने 3 जून को राज्य सूचना आयोग में दूसरी अपील दर्ज की। मामले की सुनवाई 24 अक्तूबर को हुई, जिसमें अली अनवर ने वीडियो कॉल के माध्यम से भाग लिया। सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि लोक सूचना अधिकारी ने अब तक सूचना नहीं दी है और प्रथम अपीलीय अधिकारी ने भी अपील का निस्तारण नहीं किया। अधिवक...