वाराणसी, अप्रैल 26 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम के भूमि बैंक में 400 करोड़ रुपये कीमत की जमीनें शामिल हो गई हैं। रामनगर के कोदोपुर में गंगा किनारे 200 बीघा क्षेत्र में फैली इस जमीन पर भूमाफिया अवैध प्लॉटिंग करा रहे थे। राजस्व विभाग में यह जमीन रेता के रूप में दर्ज है। नगर निगम प्रशासन ने दीवारों को ध्वस्त कराया और बैरिकेडिंग शुरू करा दी है। कार्यवाही के दौरान जमीन पर हक जताने कुछ लोग पहुंचे, लेकिन जब उनसे जमीन के कागज दिखाने को कहा गया तो वह पीछे हट गये। नगर निगम की टीम और जमीन पर अपनी मिल्कियत बताने वाले लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल एवं अतिक्रमण विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की। मौके पर जब टीम पहुंची तो कुछ लोग प्लॉटिंग करा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...