वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी। नगर निगम के भूमि बैंक में 120 करोड़ रुपये कीमत की जमीन शामिल हुई है। नवशहरी इलाके फरीदपुर में 30 बीघा जमीन पर नगर निगम ने कब्जा ले लिया है और बैरीकेडिंग कराई जा रही है। फरीदपुर में आराजी संख्या 10 पर सरकारी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। पिछले दिनों अभियान के दौरान कब्जा हटाया गया। नगर निगम प्रशासन को इस जमीन पर कब्जे की जानकारी मिली थी। जिसके बाद नगर निगम के राजस्व विभाग ने पैमाइश कराई। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जमीन पर कब्जा लिया। अब तक नगर निगम ने विभिन्न इलाकों में 500 बीघा से अधिक जमीन को भूमि बैंक में शामिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...