मुंगेर, मई 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम कार्यालय में बुधवार की शाम सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई। नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, उपमहापौर खालिद हुसैन की मौजूदगी में सम्पन्न सशक्त समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए। नगर निगम के प्रशासनिक भवन का विस्तार करने निगम कार्यालय के पीछे जर्जर हो चुके भवन को तोड़ कर नया प्रशासनिक भवन का निर्माण कराने, सोझी घाट का सौन्दर्यीकरण करते हुए वहां पार्क को डेवलप करने,, किला परिसर स्थित पोलो ग्राउंड और कम्पनी गार्डेन के आस पास सौन्दर्यीकरण कराए जाने, राजा रानी तालाब के सामने और कंपनी गार्डेन के सामने पेभर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मिर्ची तालाब का जीर्णोद्धार कराने, विधिज्ञ संघ परिसर मुंगेर में स्ट्रीट लाइट लगाने, एवं गार्डेन म...