गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। कंपनी बाग स्थित पुस्तकालय आधुनिक बनाया जा रहा है। पुस्तकालय में किताबों का रख रखाव डिजिटल होगा। यहां तैयारी करने वाले युवाओं को मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। निगम का दावा है कि यूपीएससी और यूपीपीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा। निगम का कंपनी बाग में काफी पुराना पुस्तकालय है। कुछ माह पहले इसका जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ था। जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। पुस्तकालय को आधुनिक तरीके से बनाया है। सीएसआर फंड से लाइब्रेरी को आधुनिक तरीके से तैयार किया है। मरम्मत कार्य पूरा हो गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि पुस्तकालय में एक समय में 40 से 50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की है। इसके अलावा वरिष्ठ लोगों के लिए अलग से कमरा बनाया है। प्रकाश युक...