हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- - 1826 निगम के चिन्हित वेंडर हल्द्वानी मे कर रहे काम - सडक और बाजार मे बेतरतीब खडे होने से बनी रहती है अव्यवस्था हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी मे फड और ठेला कारोबार परेशानी का कारण बना रहता है। वहीं नगर निगम के पास इनकी व्यवस्था के लिए वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह की कमी बनी हुई है। अब इसके समाधान के लिए प्राइवेट वेंडिंग जोन का सहारा लेने की तैयारी निगम कर रहा है। बोर्ड बैठक मे प्रस्ताव पास होने के बाद इसके लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए है। इसके बाद भी वेंडरों की संख्या के अनुसार समाधान होने की आशंका बनी हुई है। नगर निगम क्षेत्र के बाजार और सडकों मे सैकडो फड और ठेले कारोबार कर रहे है। इनमें से 1826 का चिन्हिकरण कर लाइसेंस भी जारी किए जा चुके है। वहीं अभी तक इनके लिए वेडिंग जोन नही बनने से यह परेशानी का कार...