सीतामढ़ी, मई 3 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी नगर निगम के कई वार्ड पार्षदों ने नगर प्रशासन में व्याप्त अनियमितताओं, पारदर्शिता की कमी और पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है। अधिवक्ता शशि भूषण सिंह के माध्यम से सिमांत शेखर, सुरेन्द्र साह, ललन प्रसाद, शबनम कुमारी, अंशुल प्रकाश समेत कई पार्षदों ने नगर निगम के मेयर, उप मेयर और नगर आयुक्त को सी.पी.सी. की धारा 80 के अंतर्गत कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में पार्षदों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठकें नियमित रुप से नहीं बुलाई जातीं, और जब बैठक होती भी है तो उसका एजेंडा न तो समय से दिया जाता है, न ही प्रस्तावों को कार्यवाही में उचित रूप से शामिल किया जाता है। इसके अतिरिक्त, पार्षदों ने आरोप लगाया है कि निगम के विकास कार्यों में कुछ विशेष वार्डों को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि...