मेरठ, जनवरी 2 -- सर्वदलीय पार्षदों ने कमिश्नर और डीएम से नगर निगम बोर्ड से पारित प्रस्तावों के आधार पर निर्माण कार्य कराने की मांग की है। पार्षद, पूर्व पार्षदों ने कहा कि निगम के निर्माण विभाग के जेई, एई, एक्सईएन सभी केवल सीएम ग्रिड के सड़क निर्माण कार्यों में ही लगे हैं। अन्य कार्यों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सर्वदलीय पार्षद दल के रिजवान अंसारी, फजल करीम, ताहिर अली अंसारी, प्रदीप वर्मा, रिहाना शहजाद, रेशमा दिलशाद सैफी, गुड्डी अफजाल चौधरी, पूर्व पार्षद अब्दुल गफ्फार आदि ने डीएम डॉ. वीके सिंह और अपर आयुक्त अमित सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के तहत नालों की साइड पटरियों से अतिक्रमण हटाकर साइड पटरियों पर निर्माण किया जाना था, लेकिन इस पर काम नहीं हो पा रहा है। केवल सीएम ग्रिड की सड़कों के...