देहरादून, मार्च 1 -- मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने शनिवार को शिवकुमार, सोमपाल, शीला समेत तीन पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता सेनानी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नगर निगम की ओर समय-समय पर चयनित कर्मचारियों को दस हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर समस्त मुख्य सफाई निरीक्षकों, सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए कि सभी अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक देने के लिए प्रेरित करें। मेयर ने शहरवासियों से अपील की है कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में निगम को सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...