भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम द्वारा शनिवार को प्रकाशित टेंडर पर विवाद खड़ा हो गया है। वार्ड नंबर 25 के पार्षद गोविंद बनर्जी ने आरोप लगाया है कि इस बार वार्डों के बीच योजनाओं की राशि के वितरण में भारी असमानता बरती गई है। उनका कहना है कि कुछ वार्डों को 40 लाख रुपये की योजनाएं दी गई हैं, जबकि अन्य को एक करोड़ रुपये से अधिक के काम आवंटित किए गए हैं। पार्षद के अनुसार, पहले यह परंपरा थी कि सभी वार्डों को बराबर राशि आवंटित की जाती थी। उन्होंने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक में भी प्रत्येक वार्ड के लिए 40-40 लाख की योजनाएं तय की गई थीं। इसके बावजूद, कुछ वार्डों को दोगुनी से ढाई गुनी राशि दी गई है। उन्होंने नगर निगम पर जानबूझकर कुछ वार्डों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है। पार्षद गोविंद बनर्जी ने चेतावनी दी है कि यदि...