गया, मई 22 -- गया जी नगर निगम के गाड़ी चालकों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार किया और कोई वाहन स्टोर से नहीं निकाले। चालकों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की। नगर निगम कार्यालय से दिया गया एक नोटिस को लेकर आक्रोशित थे। कहा गया है कि गाड़ी खराब होने पर काम से वंचित कर दिया जाएगा। नगर निगम के चालकों ने पत्र को वापस लेने की नगर आयुक्त से मांग की। चालकों ने की पैसे बढ़ाने की मांग बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद ने बताया कि नगर निगम की बोर्ड की बैठक में कर्मियों को 21 रुपये बढ़ोतरी बढ़ोतरी की बात कही गयी थी। लेकिन, अब तक इसका भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी को काम के दौरान मेडिकल का सुविधा होनी चाहिए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाथ में ग्लव्स व जूता होना चाहिए, जिससे सुरक्षित रहे, इस बिंदु पर नगर निगम प्र...