मेरठ, जून 12 -- मेरठ। एनजीटी के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से नगर निगम के खिलाफ तहसील से पांच करोड़ वसूली की आरसी जारी करने की चर्चा है। चर्चा है कि आठ मई को ही सदर तहसीलदार ने नगर आयुक्त के नाम से आरसी जारी कर दी थी। हालांकि मामले को दबा दिया गया। उधर, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई और रिपोर्ट के खिलाफ पूर्व में ही अपील की जा चुकी है। ऐसे में आरसी का मामला नहीं बनता है। कूड़ा निस्तारण मामले को लेकर लोकेश खुराना की याचिका पर एनजीटी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाया था। गत मई माह में तहसील से इसके लिए आरसी जारी होने की चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...