सहारनपुर, जून 13 -- नगर निगम के विरोध में गुरुवार को डेयरी संरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में डेयरी संचालकों ने फतेहपुर जट्ट स्थित कान्हा उपवन गोशाला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। गोशाला का गेट बंद होने के बावजूद संचालकों ने विरोध दर्ज कराया। संजय वालिया ने नंदी से गोबर उठवाने को भगवान शिव की सवारी का अपमान बताया और झोटे से कार्य कराने की मांग की। उन्होंने नगर निगम पर शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। बड़ी संख्या में डेयरी संचालक प्रदर्शन में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...