दरभंगा, अगस्त 19 -- लहेरियासराय। 83- दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 314719 है। इनमें 22 हजार के करीब मतदाताओं को अयोग्य जैसे मृत, स्थानांतरित व डुप्लीकेट के आधार पर हटा दिया गया है। दावा-आपत्ति के लिए नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 48 वार्डों में बीएलओ को लगाया गया है। साथ ही नगर निगम स्थित कार्यालय में भी एक कैंप लगाया गया है। वहां लोग मतदाता सूची में अपना नाम पुन: दर्ज अंकित करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन दवा-आपत्ति के लिए 18 दिन बीत जाने के बाद भी सिर्फ 24 लोगों ने आवेदन किये हैं। अभी तक सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से प्रपत्र छह में पुराने नाम दर्ज करने के लिए 229, नये नाम दर्ज करने के लिए 7163, प्रपत्र सात में नाम हटाने के लिए 411 और प्रपत्र आठ में नाम-पता आदि में संशोधन के लिए 6007 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ...