हरिद्वार, जनवरी 14 -- रानीपुर क्षेत्र में नगर निगम के कूड़ा वाहन से हुई भीषण टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे लगातार ऑपरेशन और इलाज के दौर से गुजरना पड़ रहा है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहरादून के लाडपुर, रायपुर रोड निवासी कवीन्द्र दत्त सेमवाल, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो जनवरी को उनका पुत्र सक्षम सेमवाल अपने मित्र उद्धयन जोशी के साथ हरिद्वार स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। उसी दिन दोनों युवक बीएचईएल क्षेत्र में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान नगर निगम की ओर से संचालित एक कूड़ा वाहन, जो बिना नंबर प्लेट का था, गलत दिशा से तेज रफ्तार में आया और दोनों युव...