मधुबनी, अक्टूबर 29 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव व्यवस्था अधिकतर वार्डों में बेहद खराब है। निगम द्वारा पिछले वर्ष लगभग 80 लाख रुपये की लागत से ठेला और रिक्शा खरीदे गए । इसमें से अधिकतर ठेला खराब पड़ा है। 32 तीन पहिया कचरा उठाव रिक्शा में से 80 प्रतिशत अब कबाड़ बनकर सड़कों और वार्डों में फेंके पड़े हैं। इन रिक्शों की समय पर मरम्मत नहीं होने से सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। कई वार्डों में महीनों से कचरा नहीं उठ रहा है। पार्षदों ने इस खरीद में घटिया सामग्री इस्तेमाल और भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। उनका कहना है कि इन रिक्शों की गुणवत्ता शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है, जिसकी जांच अब जरूरी हो गई है। गरीब गुरबा मंच के राजेन्द्र प्रसाद ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वार्ड पार्षद...