हजारीबाग, दिसम्बर 11 -- हजारीबाग प्रतिनिधि शहर के इमली कोठी के आस पास नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान चलाया है। इसमें तहत सड़क पर समान निकालकर रखना, दुकान के आगे शीट लगाना और सड़क किनारे ठेला गुमचा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कई दुकानों में फाइन भी काटा गया, वहीं कई को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया। जिनको वार्निंग मिला है दोबारा वे लोग अतिक्रमण करते हैं तो फाइन काटा जाएगा। नगर निगम लगातार शहर के लगभग हिस्सों में अतिक्रमण किए गए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा रही है। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इमली कोठी चौक स्थित गोकुल डेयरी के दुकान को नॉमिनल फाइंड किया गया है। दुकान के बाहर सेट लगाने और गंदगी फैलाने को लेकर या फाइन लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...