सहरसा, अगस्त 8 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है। गुरुवार को नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने वार्ड 8 से 12 तक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी, जलजमाव और कर्मियों की लापरवाही ने कर्मियों की लापरवाही ओर कार्यशैली की पोल खोल दी। वार्ड 9 में सचिव ड्यूटी के समय घर पर मिले, वहीं सफाई व्यवस्था बदहाल थी। वार्ड 8 में भी सचिव नदारद रहे और जगह-जगह कचरे का अंबार मिला। वार्ड 10 में स्थिति और खराब रही। सचिव गायब थे सफाईकर्मी गपशप में मशगूल नजर आए और सड़कों पर पानी जमा था। वार्ड 11 को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। जबकि वार्ड 12 में अपेक्षाकृत सुधार जरूर दिखा, लेकिन सफाई वहां भी अधूरी रही। नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि नियमित कचरा उठाव हो, तो जेसीबी की जरूरत ...