लखनऊ, अप्रैल 21 -- नगर निगम के एक इंजीनियर पर अवैध कब्जों को हटाने के अभियान को रोकने का आरोप लगा है। प्रॉपर्टी डीलर को फायदा पहुंचाने की शिकायत व रिपोर्ट नगर निगम के ही एक नायब तहसीलदार ने कमिश्नर व नगर आयुक्त को भेजी है। नगर निगम सम्पत्ति विभाग की ओर से बीते शनिवार को सतरिख रोड के स्थित तेराखास गांव में एक बिल्डर की टाउनशिप के अंदर कब्जा की गई करीब एक बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराना था। इसके लिए पूरी तैयार की गई थी। नगर निगम टीम के साथ तहसील की टीम और पुलिस भी गई थी। नगर निगम के नायब तहसीलदार ने जब इंजीनियर से बुलडोजर मांगा तो उन्होंने कहा कि वह खराब है और आरआर विभाग में मरम्मत के लिए खड़ा है। इस पर नायब तहसीलदार ने आरआर के सुपरवाइजर से बात की तो उसने बताया कि बुलडोजर तो सही है। इंजीनियर गुमराह कर रहा है। सुपरवाइजर ने कहा कि वह ड्राइवर ...