प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। नगर निगम में इंजीनियरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने बुधवार को अधिशासी अभियंता अनिल मौर्या, अजीत कुमार, उत्तम कुमार वर्मा के साथ राजेंद्र कुमार वर्मा, डंबर सिंह, जयबहादुर मौर्या और गिरीश कुमार का कार्य क्षेत्र बदल दिया। अधिशासी अभियंता अनिल मैर्य अब जोन एक, तीन और छह का काम देखेंगे। उत्तम कुमार वर्मा को जोन चार के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्वच्छ सर्वेक्षण, स्वच्छ भारत मिशन और बसवार प्लांट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजीत कुमार जोन पांच और सात के साथ सीएम ग्रिड तथा नगर निगम मु्ख्यालय निर्माण का काम देखेंगे। सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार वर्मा जोन एक, डंबर सिंह जोन तीन व छह, जय बहादुर मौर्या जोन दो, गिरीश कुमार को जोन चार पांच सात और आठ का कार्य देखेंगे। अवर अभियंताओं के कार्य...