गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम। नगर निगम अधिकारी एक बार फिर से सरकारी (रेवन्यू) रास्ते निजी बिल्डरों को देने की तैयारी में है। रेवेन्यू रास्तों को लेने के लिए निजी बिल्डरों ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग में आवेदन किया हुआ है। इसी को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने निगमायुक्त को पत्र भेजकर सभी आठ रेवेन्यू रास्तों की रिपोर्ट मांगी है।निगम की योजनाकार विंग द्वारा इन रास्तों की अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इससे पहले भी मुख्यालय ने इनको लेकर रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन निगम अधिकारियों की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई थी। बता दें कि शहर में विभिन्न एरिया में गांव के सरकारी रास्ते मौजूद हैं। यहां बिल्डरों द्वारा जमीनों को खरीद कर बड़ी-बड़ी सोसाइटियों का निर्माण कर दिया है। इन सोसाइटियों में जाने के लिए कोई मुख्य रास्ता नहीं है। इन बिल्डर सोसाइटियों...