लखनऊ, अप्रैल 21 -- नगर निगम की बहुमंजिला आवासीय योजना अहाना ग्रीन में समस्याएं ही समस्याएं हैं। इनसे लोग परेशान हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने खुद 20 तरीके की खामियां पकड़ी। अब अधिकारियों ने इन खामियों के निदान का निर्देश दिया है। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने सोमवार को इंजीनियरों को बुलाकर तत्काल समस्याओं के निदान का काम शुरू कराने को कहा। आवंटियों के फोन न उठाने वाले केयर टेकर को भी सख्त हिदायत दी गयी है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियन्ता महेश वर्मा ने अधिकारियों के साथ बीते शुक्रवार को यहां का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने खामियों की सूची तैयार करायी है। ------- अहाना ग्रीन में पाई गई प्रमुख समस्याएं: -टावर एच-10 और एच-11 का निर्माण कार्य बेहद धीमा चल र...