लखनऊ, नवम्बर 20 -- कलंक कथा साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए थे फ्यूल सेंसर पर फिर शुरू हुआ तेल चोरी का धंधा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम लखनऊ की 400 गाड़ियों में तेल चोरी रोकने के लिए लगाए गए फ्यूल सेंसर और ऑनलाइन फ्यूल ट्रैकिंग सिस्टम गायब हो चुके हैं। करोड़ों रुपये खर्च कर स्थापित किया गया यह सिस्टम न तो खराब हुआ और न ही गलती से हटाया गया, बल्कि इसे योजनाबद्ध तरीके से गायब कराया गया है। हिन्दुस्तान ने 25 से ज़्यादा गाड़ियों का मुआयना किया, एक भी वाहन में फ्यूल सेंसर नहीं मिला। सेंसर लगते ही बंद हो गई थी 'कमाई' नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच सेंसर लगने के बाद हड़कंप मच गया था। ड्राइवरों, क्लीनरों से लेकर इंजीनियरों तक की 'कमाई' अचानक बंद हो गई थी। स्मार्ट सिटी की रियल-टाइम मॉनिटरिंग में दिख जाता था कि गाड़ी कितनी चली, ...