धनबाद, अगस्त 4 -- झरिया, प्रतिनिधि। धनबाद नगर निगम के द्वारा वार्ड 34 व 35 के स्लम बस्ती मे नाले की सफाई ,फॉगिंग तथा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव नहीं किए जाने से लोगों में काफी आक्रोश है। रविवार को बस्ताकोला में भाजपा मंडल महामंत्री रामदेव शर्मा की नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक किया। बैठक में गंदगी एवं स्लम बस्ती में बढ़ते मच्छर के प्रकोप पर लोगों ने चिंता जाहिर किया। लोगो ने नगर निगम के कार्य शैली पर जमकर कहा कि मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। बरसात के वाबजूद नगर निगम के द्वारा नालो की सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अब तक नहीं किया गया है। जिसके कारण क्षेत्र में मच्छर से रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। बस्ताकोला सात नंबर, पासवान मोहल्ला, चांदमारी बस्ती, इंडस्ट्री टिकिया पाड़ा,गोशाला मोड़ मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मौके पर ग...