हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरिद्वार,संवाददाता। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने नगर निगम की सफाई सर्वेक्षण रैंकिंग में भारी गिरावट को लेकर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नगर निगम की रैंकिंग में गिरावट ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी को दर्शाता है। कहा कि पिछले वर्ष जहां हरिद्वार नगर निगम की नेशनल रैंकिंग 176 थी, वहीं इस वर्ष यह गिरकर 363 पर पहुंच गई है। गंगा टाउन श्रेणी में भी हरिद्वार दूसरे स्थान से फिसल कर 18 वें स्थान पर आ गया है। स्टेट रैंक में नगर निगम 20वें स्थान पर है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, जहां देश ही नहीं, विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...