गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। चक्करपुर क्षेत्र में नगर निगम की एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर निगम की तरफ गली की साफ-सफाई और कूड़ा उठाने का कार्य करती हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 नवंबर को जब वह अपनी ड्यूटी पर थीं। आरोप है कि काम के दौरान सार्वजनिक रूप से रोका और उनकी जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। आरोपियान ने कथित तौर पर गाली-गलौज भी की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी ग...